मानव कल्याण ही भगवान अग्रसेन सेवा समिति का उद्देश्य : सुशील बंसल

मानव कल्याण ही भगवान अग्रसेन सेवा समिति का उद्देश्य : सुशील बंसल


हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए हरिद्वार के श्री गुरु का लंगर के प्रबंधक मनोज गिरी के कहने पर दिल्ली की प्रख्यात संस्था भगवान अग्रसेन सेवा समिति डीडीए नरेला दिल्ली वह शिव बाबा कांवड़ सेवा समिति ट्रस्ट नरेला नई दिल्ली के सुशील बंसल राजेश बंसल सुरेंद्र बंसल नवीन गर्ग राजेश गर्ग भोलाराम सुरेंद्र कुमार गोविंद द्वारा श्री गुरु का लंगर हर की पौड़ी हरिद्वार से लगभग 300 व्यक्तियों का भोजन रोज पिछले 27 दिनों से बटवा रहे हैं सुशील बंसल ने कहा कि  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान देश व प्रदेश में लाक डाउन के चलते निर्बल असहाय गरीब बेरोजगार लोगों की मदद के लिए दोनों हाथों से लोगों की सेवा करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का हर नागरिक देश की धरोहर है उसके बचाने के लिए भगवान अग्रसेन सेवा समिति शिव बाबा कांवड़ सेवा समिति ट्रस्ट के संचालकों ने कहा कि उनकी समिति हर तरह से सरकार व लोगों के साथ  हर समय  तैयार खड़ी है समिति का उद्देश्य केवल मानव कल्याण है। सुशील बंसल ने कहा कि महामारी कोरोना वायरस के चलते लोगों के सामने भोजन की दिक्कतें आ रही हैं तो उन दिक्कतों को समाप्त करने के लिए समिति द्वारा अन्न का दान किया जा रहा है जिसमें पिछले 27दिनों से लगातार लगभग 400लोगो को भोजन कराया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोगों के सामने सबसे बड़ीकहा कि वैश्विक  कोरोना वायरस की इस आपातकाल की घड़ी में हमें एक दूसरे के पूर्ण सहयोग करना चाहिए सभी राष्ट्र सशक्त व मजबूत बनेगा हम सबको मिलकर कोरोना का हराना