पिकअप वाहन ने मारी 3 गोवंश को टक्कर, एक की मोके पर मौत तो दो में से एक कि इलाज के दौरान मौत
हरिद्वार । रविवार देर रात्रि पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने तेजी से आ रहे एक पिकअप वाहन ने 3 गोवंश को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 1 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि 2 गोवंश बुरी तरह से घायल हो गए । आरोप है कि उप जिलाधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई मगर कोई भी मदद मुहैया कराने मौके पर नहीं आया ।
मां गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट रजि संस्था के कार्यकर्ता मनोज निषाद व संस्था के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने बताया कि रविवार रात्रि लगभग 9 बजे एक पिकअप वाहन ने पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने 3 गोवंश को टक्कर मारी थी जिसकी सूचना पर हम वहां पहुंचे थे परंतु मौके पर 1 गोवंश की मृत्यु हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल थे । उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक गोवंश को दफनाने तथा गंभीर रूप से घायल हो चुके 2 गोवंश को इलाज मुहैया कराने के लिए हमारे द्वारा नगर निगम के अधिकारियों व उप जिलाधिकारी हरिद्वार से फोन पर संपर्क किया गया परंतु किसी भी अधिकारी ने मदद करना तो दूर मौके पर आना तक जरूरी नहीं समझा । अधिकारियों की इस गैर जिम्मेदाराना उदासीनता के बाद मौके पर उपस्थित हिमांशु सरीन कलुआ प्रजापति तरुण सैनी शशांक पाल अभिषेक शर्मा प्रशांत पाल विवेक शर्मा मुकेश राणा तुषार पाल कन्हैया कुशवाहा मोहन कुशवाहा की मदद से मृतक गोवंश को दफनाया गया । सोमवार सुबह जब नगर निगम अधिकारियों को घायल गोवंश की इलाज संबंधित व्यवस्था करने की गुहार लगाई तो अधिकारियो ने साफ इंकार करते हुए कहा कि हमारे यहां घायल पशु रखने की अनुमति नहीं है। सिर्फ आवारा पशुओं को ही कांजी हाउस में रखा जा सकता है ।
इस बाबत पूछे जाने पर उपजिला अधिकारी हरिद्वार कुसुम चौहान ने बताया कि इस संबंध में मेरे पास देर रात्रि करीब 11:30 बजे फोन आया था यह मामला नगर निगम से जुड़ा था इसलिए मेरे द्वारा नगर निगम को तुरंत सूचित कर दिया गया था ।
मुख्य नगर निगम अधिकारी नरेश भंडारी ने बताया कि देर रात्रि करीब 11:30 बजे इस बारे में सूचना मिली थी । विभाग द्वारा रात में ही कंट्रोल रूम को इस बाबत सूचित कर दिया गया था सुबह के समय वहां घायल पशु को लाने के लिए पिकअप वाहन भी भेज दिया गया था।