पूर्व नगर निगम पार्षद अपने घर पर बैठे आमरण अनशन पर  शासन प्रशासन की टीम ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

पूर्व नगर निगम पार्षद अपने घर पर बैठे आमरण अनशन पर  प्रशासन की टीम ने जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन


हरिद्वार।वंचित परिवारों के राशन को लेकर अपने घर परआज सुबह 10बजे से आमरण अनशन पर  बैठे वार्ड नंबर पांच के पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान का कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पी आर ओ मोहित कुमार , हरिद्वार पटवारी बिजेंदर गिरी, नगर निगम के कर निरीक्षक नवीन कुमार , सर्वेश त्रिपाठी व नगर निगम पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। बताते चलें कि पूर्व नगर निगम पार्षद लखन लाल चौहान ने एक दिन पूर्व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली में खामियां हैं जिससे कई परिवार व क्षेत्र के लोग वंचित रह गए हैं उनकी समस्या को लेकर अर्धनारीश्वर मंदिर रेलवे फाटक खड़खड़ी में अनशन किया जाएगा लेकिन गत रात्रिअधिकारियों से वार्ता की गई जिसमें लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर धरना स्थल पर धरने को मना किया गया तो लखन लाल चौहान ने आज सुबह 10 बजे अपने निज निवास पर वंचित परिवारों के राशन को लेकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिस पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ मोहित कुमार ने मंत्री जी के आदेश पर शीघ्र मामले का संज्ञान लिया और नगर निगम के कर निरीक्षक नवीन कुमार ,टीसी सर्वेश त्रिपाठी हरिद्वार पटवारी बिजेंदर गिरी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश व्यास नगर निगम पार्षद भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी को लेकर और पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान के निवास पर पहुंचे वार्ता कर यह तय किया गया कि जिन लोगों के नई बस्ती भीमगोड़ा रामगढ़ शिवगढ़ हिल बाईपास पुरोहित गली आदि क्षेत्रों में बिना राशन कार्ड धारक परिवारों के नाम सूची में रह गए थे उनके पुनःभौतिक सत्यापन हेतु पटवारी बिजेंदर गिरी ने कर निरीक्षक नवीन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है जिसमें कल से घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा ताकि पुनः जो अब राशन सरकार की ओर से दूसरी बार वितरण किया जाएगा उसमें वंचित परिवारों के नाम शामिल हो जाएंगे ।और सभी को सरकारी राशन मिलेगा भौतिक सत्यापन की व्यवस्था मात्र वार्ड नंबर पांच और छह में ही लागू की गई है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के पीआरओ ने बताया कि मंत्री जी की ओर से 30 अप्रैल वार्ड नंबर पांच के परिवार जो रह गए थे उनको राशन वितरण किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पूरन,दीपांशु विद्यार्थी ,विपिन शर्मा, मास्टर सतीश शर्मा, तनुज महेश्वरी, सुमित बंसल, गुलशन भसीन, समाजसेवी सत्यपाल  गिरी  , आशीष भट्ट ,हरिओम ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।