पूर्व सभासद सोमा देवी ने श्री राम नाट्य संस्थान को समाजसेवा के लिए सौंपे ग्यारह हजार रुपए

 




पूर्व सभासद सोमा देवी ने श्री राम नाट्य संस्थान को समाजसेवा के लिए सौंपे ग्यारह हजार रुपए

हरिद्वार।समाजवाद के पुजारी स्वर्गीय महेंद्र सिंह प्रधान की धर्मपत्नी पूर्व सभासद सोमा देवी ने श्री राम नाट्य संस्थान भीमगोड़ा  द्वारा चलाई जा रही गरीब बेसहारा लोगों के भोजन प्रसाद सेवा में ₹11000 सौप ते हुए कि देश व प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से ग्रस्त व त्रस्त है। हम सभी को कोरोना महामारी के संकट काल में एक दूसरे की सेवा को यथासंभव हाथ बढ़ाने चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि समाज का हर वर्ग दो समय का भोजन आराम से कर सके जहां एक और लोगों के दिमाग पर कोरोना वायरस का प्रकोप है तो वही भोजन की व्यवस्था भी दिमाग को परेशान कर रही है ऐसे समय में हमें समाज की हर वर्ग के लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा करनी चाहिए तभी सही रूप में राष्ट्रभक्ति होगी और हमें सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में रहना चाहिए इस मौके पर समाजसेवी जेपी बडोनी ,पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, धर्मेंद्र गिल ,भूपेंद्र गिल,आशु बड़थ्वाल सुशील कांडपाल सुमित बंसल उपस्थित  रहे।