राज्य के व्यापारियों की सरकार करे आर्थिक सहायता:संजीव चौधरी
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से माँग की कि राज्य के व्यापारियों की सरकार आर्थिक सहायता करे व क़ानून बनाए की लोकडाउन के टाईम का कोई किराया,पानी और बिजली का बिल दुकानदार से नही लिया जाएगा प्रेस के माध्यम से चौधरी ने माँग उठाते हुए कहा की मध्यम वर्गीय दुकानदार की रोज़ी रोटी का दुकान ही एक माध्यम है और लोकडाउन के चलते महीने भर से दुकान बंद है और भी पता नहीं कब तक ये स्थिति रहने वाली है आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकाने बंद है इसमे से ज़ायदतर ऐसे दुकानदार है जो रोज़ कमाते और रोज़ ही खाते है उन सब के सामने आज खाने तक की परेशानीया आ रही है उसमें से भी बहुत ऐसे है जिनकी किराए की दुकान है और दुकान मलिक या तो किराया माँग रहे है या खुलते ही माँगेंगे तो और ऐसे मे उनके दुकान और घर के पानी और बिजली के बिल भी कैसे दिए जाएँगे चौधरी ने कहा की लोकडाउन के इस टाईम का किराया,पानी और बिजली के बिल माफ़ किए जाए साथ ही कुछ आर्थिक साहयता भी की जाए जिससे रोज़ के खाने का इंतज़ाम किया जा सके