राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में ड्रा भीमराव अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान:मदन कौशिक

राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में ड्रा भीमराव अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान:मदन कौशिक


हरिद्वार।उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री / शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने  खन्ना नगर हरिद्वार स्थित आवास पर,  बाबा साहब डाॅ भीमराव  अंबेडकर की जयंती अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर  ने हमेशा समानता के लिए संघर्ष किया तथा समाज के उपेक्षित वर्ग को मुख्य धारा में  शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपना  समूचा जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को दूर करने के लिए समर्पित किया था तथा राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समानता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।बाबा साहब द्धारा ,देश को वह संविधान दिया, जिसने देश को एकसूत्र में बांधा। बाबा साहेब ने दलित व पिछड़े वर्गों में आत्मसम्मान की भावना का संचार कर उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संपूर्ण जीवन राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने के लिए समाज को समानता व शिक्षा की ओर अग्रसर किया।