ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पाया गया कोरोना पॉजिटिव

*ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पाया गया कोरोना पॉजिटिव


*एम्स में मचा हड़कंप अस्पताल में भर्ती मरीज व तामीर दार भय के माहौल में।


देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित एम्स में एक नर्सिंग ऑफिसर करो ना पॉजिटिव पाया गया है अफसर के करो ना पॉजिटिव मिलते ही ऋषिकेश अस्पताल में हड़कंप मच गया।
ऋषिकेश एम्स का नर्सिंग अफसर ऋषिकेश क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता है।सूचना मिलने के बाद से एम्स में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एम्स और स्थानीय प्रशासन में  हड़कंप मचा हुआ है। एम्स के डिप्टी डायरेक्टर अंशुमान गुप्ता ने की उक्त मामले की पुष्टि की है।एम्स प्रशासन ने तमाम अधिकारी व कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।संपर्क में आने वाले तमाम लोगों को सामने आकर जांच कराने के दिए निर्देश।प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। ऐम्स संस्थान में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों में भी नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना पॉजिटिव आने से खौफ का माहौल बना हुआ हैं।ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोनावायरस का पहला मामला है ।उत्तराखंड में अब तक देखा जाए तो ऋषिकेश क्षेेत्र का यह पहला है। उत्तराखंड में आज 9 जनपदोंं  में लाक डाउन में काफी छूट दी गई है लेकिन लोगोंं की मनमानी व आसमझदारी के चलते वह सोशल डिस्टेंसिंग का मजााक उड़ाते मार्केट में देखा जा रहा है कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जितनी जागरूकता होनी चाहिए थी उतनी नहीं देखी जा रही है लोग केवल कोरोना वायरस को ढंग सेे समझ नहीं लाक डाउन मैं भी रोजमर्रा की खरीदारी की आड़ में सड़कों पर घूमते नजर आ पढ़ रहेे हैं। जहां शासन प्रशासन कोरोना वायरस को देखकर सजक है तो वहीं दूसरी ओर समाज के कुछ लोग इसे हल्के मे ले रहे हैं।