संकट की आपात घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़ी है जयराम आश्रम संस्था : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

संकट की आपात घड़ी में राष्ट्र के साथ खड़ी है जयराम आश्रम संस्था : ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी


हरिद्वार। हरिद्वार की प्रख्यात संस्था जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान देश व प्रदेश में लाक डाउन के चलते निर्बल असहाय गरीब बेरोजगार लोगों की मदद के लिए दोनों हाथों से लोगों की सेवा करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश व प्रदेश का हर नागरिक देश की धरोहर है उसके बचाने के लिए जयराम संस्था हर तरह से राष्ट्र व सरकार साथ साथ लोगों के साथ हर समय तैयार खड़ी है। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि उनके गुरुदेव देवेन्द्र स्वरूप ब्रह्मचारी गुरु जी का उद्देश्य केवल मानव कल्याण था। गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर जयराम आश्रम की ओर से हरिद्वार ,ऋषिकेश, कुरुक्षेत्र ,दिल्ली, रोहतक व वृंदावन अन्य स्थानों पर अन्न क्षेत्र भंडार हमेशा चलते रहते हैं । उन्होंने कहा कि महामारी कोरोना वायरस के चलते लोगों के सामने भोजन की दिक्कतें आ रही हैं तो उन दिक्कतों को समाप्त करने के लिए शासन-प्रशासन को जयराम आश्रम की संस्थाओं के द्वारा अन्न का दान किया जा रहा है जिसमें कल चार ट्रक और दो मिनी ट्रक आज प्रशासन को भेजा गया है जिससे जिला प्रशासन गरीब बेसहारा असहाय लोगों की अन्न की मदद कर सके। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री शहरी विकास मदन कौशिक के आह्वान पर  इस आपातकाल में हरिद्वार के संतजन व धर्माचार्य बढ़-चढ़कर अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस समय दलगत राजनीति, जाति पाति के वर्ग भेद से ऊपर उठकर राष्ट्र की मजबूती के लिए सब को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। तभी हम लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हरा सकते हैं हमें सोशल डिस्टेंस  रखते हुए अपने घरों में रहकर देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाख डाउन को पूर्ण सहयोग देना चाहिए ।मौके पर अपर कुंभ मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी करो ना वायरस से लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत भोजन की हुई है जिसमें जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के द्वारा अन्न क्षेत्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है स्वामी जी के द्वारा उपलब्ध कराए गए अन्न को समाज के असहाय गरीब बेरोजगार लोगों को बांटा जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्र भाटी ने कहा कि वैश्विक  कोरोना वायरस की इस आपातकाल की घड़ी में हमें एक दूसरे के पूर्ण सहयोग करना चाहिए सभी राष्ट्र सशक्त व मजबूत बनेगा हम सबको मिलकर कोरोना का हराना है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री के पीआरओ मोहित कुमार , जयपाल जयपाल शर्मा, स्वामी कमलानंद जी महाराज आदि उपस्थित रहे।