महाराष्ट्र की घटना पर बोले श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज संतो के हाथ में होता है एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला
हरिद्वार।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते जहां देशभर में लाक डाउन है तो वहीं दूसरी और महाराष्ट्र में लॉक डाउन की धज्जियां पुकारते हुए महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़ा के दो संतों की हत्या को लेकर हरिद्वार के संतों से लेकर देश के गोस्वामी समाज का भी गुस्सा सातवें आसमान पर है।जूना अखाड़े के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज ने कहा कि हम कानून को मानने वाले लोग हैं और हमेशा कानून का पालन करते हैं यदि महाराट्र सरकार कोई अच्छा रिजल्ट दे देती है तो ठीक है नहीं तो हमारे एक हाथ में माला है और दूसरे हाथ में भाला है हम युद्ध भी करना जानते हैं हमने बड़े-बड़े राजाओं को ठिकाने लगाया है। हम सनातन और कानून को मानने वाले लोग हर और देश देश और सनातन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे भी सकते हैं और दूसरे के प्राणों की आहुति दे भी सकते हैं उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सी एम उद्धव ठाकरे हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे के पुत्र हैं लेकिन उन्होंने बाल ठाकरे की हिंदूवादी नीति को कॉल अंकित कर कंस बनने का कार्य क्या है। समय रहते उद्धव ठाकरे ने पालघर में मारे गए ने हत्या सज्जन जूना अखाड़े के दो संतों के हत्यारों को मौत के घाट नहीं उतारा तो संत समाज लोग डाउन खुलते ही महाराष्ट्र कुछ कर जाएगा और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सही कदम उठाएगा।