सर्व सेवा संगठन तीर्थ नगरी में बन रहा है बेसहारों का सहारा

सर्व सेवा संगठन तीर्थ नगरी में बन रहा है बेसहारों का सहारा


हरिद्वार।कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन में विशेष रूप से मजदूरी करके घर चलाने वालों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इन परिवारों के सामने सबसे बड़ी समस्या अन्न संकट की आ रही है ।ऐसे में सर्व सेवा संगठन समिति रोज़ कुछ परिवारों को चिह्नित कर उन्हें अगले कुछ दिनों की भोजन व्यवस्था के लिए व उनकी रसोई में खाना पकता रहे इसके लिए राशन सामग्री उपलब्ध करा रहा है। पिछले दिनों से लगातार सर्व सेवा संगठन समिति द्वारा राजीव नगर, आर्य नगर, रानीपुर मोड़, भीमगोडा, में झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा गया। इस कार्य में महेंद्र अग्रवाल, आनंद बड़थ्वाल, जयश्री कांडपाल, संजय हण्डा, मोहन पांडेय, नीरज, दीपक प्रजापति, शोभित गुप्ता, तनुज महेश्वरी, राजकुमार अग्रवाल, आशीष जैन आदि सहयोग कर रहे हैं।
तनुज माहेश्वरी ने बताया कि राशन वितरण का कार्य लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद भी लगातार जारी रहेगा व भोजन वितरण कर जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता रहेगा।