सेवा ही सबसे बड़ा धर्म व कर्म: आरिफ जमाल।
स्योहारा के मोहल्ला मिलकियान में नूर ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की ओर से लोगों को डोर टू डोर मास्क वितरित किये।संस्था द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि हमारा दायित्व है कि हम लोग डाउन का पालन करें।
प्रिंस
स्योहारा। मौहल्ला मिलकियान में नूर ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंसीन का ध्यान रखते हुए ड़ोर टू डोर मास्क वितरित किये गए। इस मौक़े पर चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार डा.दानिश कमाल ने कि हम लोगों को सोशल डिस्टेंसीन का ध्यान रखना है और अधिक से अधिक अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करना है। जब तक सभी इसका पालन नही करेगें तब तक इस चेन को नही तोड़ा जा सकता है। हम लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस को हारे। वरिष्ठ अध्यापक एवं समाजसेवी हाजी अनवर जमाल ने लोगों ने नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने का केवल एक ही समाधान है कि हम लोग अपने घरों में रहे और लोगों से मिलने से बचें सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें घरों के दरवाजे खिड़कियों के डंडालो को सैनिटाइज करते रहे। घर में एक बार सैनिटाइजर से पोछा जरूर लगाएं। संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व बैंक मैनेजर आरिफ़ जमाल ने कोरोना को हराने को लेकर उन्होनें लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन का पालन करें। आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके। इस मौके पर ऐजाजुलहक़ उर्फ फैज़ी, आशु जमाल, आरिश जमाल, बब्लू स्वामी, रिजवान अहमद, आफ़ताब आलम, मोहम्मद रफी, बिलाल अहमद, फराज अहमद, ग़िज़ाल अहमद, मो.आज़म, मो.फाईज़ आदि ने सोशल डिस्टेंसीन का ध्यान रखते हुए अलग अलग स्थानों पर डोर टू डोर मास्क वितरित किये।