श्रवण सेवा शोध संस्थान का उद्देश्य है मानव कल्याण: डॉ अशोक गिरि
श्रवण सेवा शोध संस्थान का उद्देश्य है मानव कल्याण: डॉ अशोक गिरि

(गर्वित गिरि)

हरिद्वार। श्रवण सेवा शोध संस्थान भीमगोड़ा द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र में निर्बल वर्ग के लोगों की सेवा में जुटा हुआ है संस्था के अध्यक्ष डॉ अशोक गिरि ने कहा कि संस्था का काम मानव कल्याण अगर राष्ट्र का उत्थान व शोध करना है देश महामारी कोरोना वायरस के दौर से जूझ रहा है और लोगों के सामने भारी दिक्कतें आने लगी है तो संस्थान ने क्षेत्र में भोजन बांट रही अन्य संस्थाओं को लगभग 200 किलो आटा उपलब्ध कराया है तथा दिनांक 11 अप्रैल से श्रवण सेवा शोध संस्थान द्वारा श्री गंगाधर महादेव नगर हिल बाईपास रोड स्थित राजू रौथान के निवास पर रसोई चलाकर लगभग 350  लोगों को भोजन वितरण करने का काम कर रहा है संस्था के सदस्य व भंडार के प्रभारी बलराम गिरि ने बताया कि संस्था की ओर से रामगढ़ हिल बाईपास रोड गोसाई गली बाल्मीकि बस्ती प्रेमचंद तिवारी स्कूल के निकट भोजन का वितरण किया जा रहा है। मां गंगा समाज सेवा समिति हरिद्वार के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने बताया की मां गंगा समाज सेवा समिति क्षेत्र में श्रवण सेवा शोध संस्थान के साथ मिलकर कार्य कर रही है जिसमें भोजन वितरण तथा क्षेत्र को सैनिटाइजर करने का काम भी जिम्मेदारी से निभाया जा रहा है। संस्था में विशेष तौर से बादल गोस्वामी तरुण सिंधी पवन शर्मा नरेंद्र राजपूत नीरज पाल मयंक शर्मा सोनू प्रभारी शिवम गिरी काका कौशल सुमित तिवारी सहयोग कर रहे हैं