श्रवण सेवा शोध संस्थान ने किया कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत

श्रवण सेवा शोध संस्थान ने किया कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत


हरिद्वार। श्रवण सेवा शोध संस्थान भीमगोड़ा के द्वारा कोरोना योद्धाओं में सफाई कर्मचारियों, पुलिस ,समाजसेवीयो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की लड़ाई में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टर ,सफाई कर्मचारी ,पुलिस ,पत्रकार की है जो अपनी जान हथेली पर रखकर समाज व देश की सेवा बड़ी निष्ठाभाव से कर रहे हैं हम सब लोगों को कोरोना    योद्धा का स्वागत करना चाहिए।संस्था के अध्यक्ष डॉ अशोक गिरि ने कहा कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन के दौरान लोगों के सामने जीवन यापन करने की परेशानी आ गई है संस्था के द्वारा पात्र लोगों को भोजनकी व्यवस्था की गई है तथा आज कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया है इस मौके पर बलराम गिरि कड़क, शिवम् गिरि,अनिकेत गिरि, बादल गोस्वामी,पार्षद महावीर वशिष्ठ,कैलाश भट्ट, मनु काजला,नरू,आदि उपस्थित रहे।