सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री राहत कोष को 30 हजार का चेक भेजकर निभाया राष्ट्रधर्म

*सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री राहत कोष को 30 हजार का चेक भेजकर निभाया राष्ट्रधर्म


* जनता से की अपील अपने अपने स्तर से छोटी या बड़ी राहत सरकार के माध्यम से जनता तक उपलब्ध करवाना ही राष्ट्रधर्म : सुनील सेठी                                             


 


हरिद्वार। समाजसेवी सुनील सेठी ने नोडल अधिकारी हरवीर सिंह को प्रधानमंत्री राहत कोष का 30 हजार का चैक सौपकर जनता से अपील की है कि इस समय सरकार को हर जरूरतमंद को राहत की आवाश्यकता है सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर अपने अपने स्तर से सरकार की आर्थिक मदद करनी चाहिए जिससे देश के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद उपलब्ध हो । विषम परिस्तिथियों में देश के हर सम्पन्न नागरिक को आर्थिक रूप से टूट चुके जरूरतमंद की मदद को अपने हाथ बढ़ाने के लिए आगे आने का समय है जिसे राष्ट्रधर्म मानते हुए सभी को छोटी या बड़ी मदद अवश्य करनी चाहिए और लगातार ऐसा देखने को मिल रहा है कि बहुत से व्यक्ति अपने अपने स्तर से इस नैतिक कार्य को कर रहे है । सुनील सेठी ने कहा कि देश ने हमे बहुत कुछ दिया अब देश को हमारी जरूरत है हम देश के साथ खड़े है इस समय राजनीति से ऊपर उठकर समाजनीति का समय है विषम परिस्तिथयो से देश को निकालने की हर नागरिक की जिम्मेदारी है जिसमे मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे मौका मिला ।