उधार के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने ग्राहक पर झोंका फायर ग्राहक मौत
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जहां लोगों को अपना शिकार बना रही है तो वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे मामलों को लेकर लोग हत्या तक पर उतर आते हैं ऐसा ही एक वाक्य जनपद हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सांगीपुर गांव में परचून के दुकानदार द्वारा उधार के पैसे मांगने पर ग्राहक को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली से घायल युवक ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही घटनास्थल से फरार हो गया । पुलिस अपराधी युवक की तलाश में जुट गई है व पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी सांगीपुर गांव में आरिफ की परचून की दुकान है वहीं गांव के ही युवक शोएब का इसी दुकान पर परचून के सामान का लेनदेन चलता है जिस पर आज सुबह इन दोनों में उधार के रुपयों के लेन-देन को लेकर बहस हो गई और देखते देखते दुकानदार आरिफ ने अपने गल्ले में से देसी तमंचा निकालकर शोएब पर फायर कर दिया। गोली लगने पर शोएब वहीं गिर गया बाद में शोएब को गांव वाले अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही शोएब ने दम तोड़ दिया।वहीं गोली मारने के बाद ही आरोपी आरिफ फरार बताया जा रहा है। गोली चलने की इस घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई वही सूचना मिलने पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि गढ़ी सांगीपुर गांव में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ गया था जिसमें दुकानदार ने ग्राहक को गोली मार दी जिसके बाद से दुकानदार फरार हो गया है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।