उत्त्तरप्रदेश के गन्ना मंत्री से की गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही घटतोली की शिकायत
नजीबाबाद। भारतीयजनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने उत्तर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री सुरेश राणा को लिखे एक पत्र में उनसे मांग की है कि लॉक डाउन के चलते गन्ना विभाग के अधिकारी क्षेत्र में चल रहे गन्ना क्रय केंद्रों की नियमित जांच नहीं कर पा रहे हैं जिससे क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र पर बाढ़ बड़ी मात्रा में घटतोली की जा रही है जिससे किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है इस विषय में संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि कई बार सहकारी गन्ना विकास समिति नजीबाबाद के सचिव से आग्रह किया गया कि वह उक्त विषय पर संज्ञान ले लेकिन उनके संज्ञान में लेने से क्रय केंद्र पर यह घटौती का कार्य जारी है साथ ही चीनी मिलें पर्याप्त मात्रा में पर्ची जारी नहीं कर रही जिससे किसान अपना गन्ना सप्लाई करने में आ रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उपलब्ध गन्ने के आधार पर किसानों को पर्ची उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए साथ ही शीघ्र अति शीघ्र गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाना चाहिए यह समय किसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है इस समय किसान को गन्ना गेहूं की कटाई के साथ साथ गन्ने की अगली फसल की बुआई करनी है जिसके लिए धन की आवश्यकता होती है किसान उर्वरक जुदाई आदि करा सके इसलिए शीघ्र अतिशीघ्र गन्ना मूल्य का भुगतान होना परम आवश्यक है उन्होंने कहा कि नजीबाबाद क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र बड़ी मात्रा में घट तोली कर रहे हैं सरकार के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं अतः समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की शिकायत उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री सुरेश राणा से की है उन्होंने कहा कि शायद नजीबाबाद की चीनी मिल के अधिकारी इस घटतोली में लिप्त हैं उनसे कहने के बाद भी वह गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण नहीं करते नहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं अतः यह मामला उत्तर प्रदेश के माननीय गन्ना मंत्री के संज्ञान में लाया गया है