वार्डो में सरकार द्वारा मुफ्त राशन बॉटने में आ रही दिक्कतो को दूर कर प्रत्येक जरूरतमंद को मिले राशन   :सुनीलसेठी 

 वार्डो में सरकार द्वारा मुफ्त राशन बॉटने में आ रही दिक्कतो को दूर कर प्रत्येक जरूरतमंद को मिले राशन   :सुनीलसेठी


 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मेल के माध्यम से मांग की है कि वो जांच कमेटी का गठन कर मुफ्त राशन बांटने में पारदर्शिता को लागू कर प्रत्येक जरूरतमंद तक राशन उपलब्ध करवाने में मदद करे। सुनील सेठी ने पत्र के माध्यम से बताया कि लगातार वार्डो में मुफ्त राशन बॉटने में शिकायते ओर वितरित करने में शिकायते सामने आ रही है। कई जगह जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन पोहचने में दिक्कत आ रही है राजनीति के चलते श्रेय लेने की होड़ मैं राशन वितरण में दिक्कतें आ रही है जिसके समाधान को एक जांच कमेटी बननी आवाश्यक है जिसने कुछ सरकारी अधिकारी ही राशन वितरण करे जरूरत मंद के घर राशन पोहचाये ।क्योकि राशन बाटते समय अनावश्यक भीड़ लगने से सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन हो रहा है लोकडाउन का भी उलंघन हो रहा है । सभी समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय को तुरन्त जांच कमेटी बनाकर ये देखना आवश्यक है कि जरूरतमंद व्यक्ति राशन से वंचित न रह जाये।