वैश्विक आपदा के दौरान धर्मेंद्र प्रधान बढ़ा रहे हैं अपने माता पिता का नाम
हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार के वरिष्ठ समाजवादी चिंतक व विचारक स्वर्गीय महेंद्र सिंह प्रधान व सोमा देवी पूर्व सभासद नगर पालिका हरिद्वार के बड़े पुत्र धर्मेंद्र गिल प्रधान अपने माता पिता के कदमों पर चलकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आपातकाल में बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता व मदद करने में जुटे हुए हैं।बताते चलें कि स्वर्गीय महेंद्र सिंह प्रधान व उनकी धर्मपत्नी पूर्व सभासद सोमा देवी उत्तरी हरिद्वार के लोगों के बीच में रहकर निष्ठा भाव से समाज के हर सुख दुख में भागीदारी निभाते थे। जिसका समय-समय पर क्षेत्र की जनता अपना समर्थन देकर उनको सम्मानित किया करती थी। स्व महेंद्र सिंह प्रधान का अब अधिकतर पूरा परिवार विदेश में निवास करता है लेकिन वर्ष भर में स्वर्गीय महेंद्र सिंह प्रधान के परिवार को मां गंगा व उत्तरी हरिद्वार व खड़खड़ी क्षेत्र का प्यार उन्हें खींच लाता है इस वर्ष भी दिसम्बर जनवरी की शुरुआत में भारत आ गए थे और देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर वे अपने निज निवास नई बस्ती में रहकर लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि समाज सेवा करने की प्रेरणा उन्हें उनके माता पिता व पूर्वजों से मिली है आज देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है और देश की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने वाली संस्थाएं बंद है ।तो ऐसे में लोगों के सामने खाने-पीने व रोजमर्रा की वस्तुओं की कमी आ गई है तो ऐसे में हमें बढ़-चढ़कर समाज सेवा करनी चाहिए आज हमारे देश को प्रत्येक देश के नागरिक की आवश्यकता है सभी नागरिकों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आदेश का पालन करते हुए लाक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए समाज सेवा करनी चाहिए तथा डॉक्टर नर्स सफाई कर्मचारी पुलिस मीडिया समाज के अनेक संस्थाएं जो देश हित में काम कर रही है उनका दिल की गहराइयों से सम्मान करना चाहिए। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को शहर की साफ सफाई सैनिटाइजिंग पर ध्यान देकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए तीर्थ नगरी क्षेत्र को पूर्ण सहयोग करना चाहिए।