व्यापारी अपवाहों पर न दे ध्यान जिला पुलिस प्रशासन का करे सहयोग - सुनील सेठी।             

व्यापारी अपवाहों पर न दे ध्यान जिला पुलिस प्रशासन करे सहयोग - सुनील सेठी।                                                    हरिद्वार ।महानगरव्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता  सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले के सम्मानीत व्यापारियों से अपील करी है कि जब तक सरकारी आदेश न आये तब तक अनावश्यक सामग्री की दुकानें जो   लोकडाउन के दौरान प्रतिबंधित है उन्हें न खोले।। जो दुकानें आवाश्यक सामाग्री की खुलने का आदेश हुआ है केवल वो ही दुकानें खोली जाएगी ।जिस प्रकार आज अपवाहों के चलते कुछ व्यापारियों ने अनावश्यक समाग्री की दुकानें खोल दी थी उस पर जिला प्रसाशन की ओर से अवगत करवाया गया है कि कोई ऐसा आदेश हरिद्वार के लिए नही आया है इसलिए अपवाहों पर ध्यान न दे पूर्व की तरह संयम का पालन करते सरकारी  एडवाइजरी का पालन करे जिला प्रसाशन का सहयोग करें। पुलिस प्रसाशन का सहयोग करते हुए कोरोना से जंग में अपना सहयोग पूर्व की तरह देते रहे। सुनील सेठी ने व्यापारियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम समझ सकते है कि 1 महीने से व्यापार बन्द होने की वजह से ओर सरकार की तरफ से कोई मदद न मिलने की वजह से हर वर्ग का व्यापारी परेशान है लेकिन  कोरोना से जंग जीतने के लिए देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए इस समय देशहित में धैर्य और संयम ही व्यपारियो की पूंजी है इसलिए लोकडाउन का पालन करते हुए बिना किसी सरकारी आदेश के कोई भी व्यापारी अनावश्यक सामग्री के अपने प्रतिष्ठान न खोले ।