14 मई को अपने प्रवचनों से अभिभूत करेगे महंत राजेंद्रानंद महाराज
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रख्यात संस्था श्री विश्नोई आश्रम भीमगोडा के परमाध्यक्ष महंत स्वामी राजेंन्द्रानंद जी महाराज अपनी वाणी से श्री गुरु जम्भवाणी प्रचार संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ऑनलाइन जाम्भाणी साहित्य समागम की अगली कड़ी में सबदवाणी सार संदेश के अंतर्गत अपनी वाणी से सभी श्रद्धालु भक्तों व देश विदेश के लोगों को अपनी सारगर्भित शब्दों से हम सभी को अभिभूत करेगे। महंत राजेंद्रानंद महाराज का समाज के प्रति समर्पण व मानव कल्याण को देखकर विश्नोई समाज ने विश्नोई सतं सम्राट की उपाधि से भी स्वामी जी को अलंकृत किया है। परमश्रद्धेय मंहत स्वामी श्री राजेंद्रानंद जी महाराज
विश्नोई समाज के सुप्रसिद्ध कथावाचक होने के साथ साथ हरिद्वार के महान संतों में स्वामी जी का नाम है स्वामी जी के पास हरिद्वार ही नहीं किसी भी क्षेत्र का कोई व्यक्ति अपनी पीड़ा को सुनाता है तो वह पीड़ा को सुनकर द्रविड़ हो उठते हैं और उसकी सहायता करने के लिए खड़े हो जाते हैं स्वामी जी का मानना है कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा संसार में नहीं है हमें सभी मनुष्यों का आदर करना चाहिए ऊंच-नीच जाती पाती का भेद मन में नहीं रखना चाहिए केवल मानव मात्र को ही महत्वता देनी चाहिए हमें अपने जीवन में राष्ट्र को सर्वोपरि मानना चाहिए राष्ट हित ही सबसे बड़ा धर्म है।वे अपने विचारो से 14 मई को साय 5:15 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। जिसमें आप सभी सहभागिता निभा कर अपनी जिज्ञासा को पूर्ण कर धर्म लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में सहभागिता निभाने के लिए आप इस लिंकhttps://www.facebook.com/jambhaniparchar/ के माध्यम से जुड़ सकते हैं।