आपातकाल में समाज सेवा करना राष्ट्र सेवा करना है:सुशील राठी

आपातकाल में समाज सेवा करना राष्ट्र सेवा करना है:सुशील राठी


देहरादून ।अखिल भरतीय अनुसूचित  जाति युवजन समाज द्वारा 40 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया जिसका आयोजन प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री  एवं  उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी रहे, पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी  ने  सभी  40 कोरोना योद्धा को जिसमें दिनेश चमन  राजन चौधरी ,किशोर कुमार,नरेश चौहान ,सरवन राजोरिया ,सुरेश पटेल राकेश बेनवाल  दीपक चमन  सहित आदि 40, कोरोना योद्धाओं को माला डालकर और सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया । उज्जवल भविष्य की कामना व सराहना करते हुए सुशील राठी ने कहा कि जिस तरह से इस महामारी के समय में गरीब और कमजोर लोगों को चौधरी रसोई चलाकर लोगों को खाना खिला रहे हैं और गरीब और मजदूर लोगों को राशन बांट रहे हैं। उनकी मदद कर रहे हैं। ऐसे योद्धाओं की हमारे देश को और हमारे प्रदेश को बहुत जरूरत है। जो इस समय हमारे देश की मदद कर रहे हैं अपने प्रदेश की मदद कर रहे हैं।आपातकाल में समाज सेवा करना राष्ट्र सेवा करना है। इस हिम्मत को सेल्यूट करता हूं। और इनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।मो0 गुलफाम प्रदेश प्रवक्ता सोशल मीडिया उत्तराखंड किसान कांग्रेस  कमेटी ।