आतंकी हमले में शहीद जवानों को माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर दी सुनील सेठी ने साथियों सहित श्रद्धांजलि
हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने अपने साथियों के साथ जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना में शहीद हुए अमर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा उसके पश्चात गंगा में पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रधांजलि देते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति की प्रार्थना मां गंगा से की। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जल्द छुटकारा मिलने की प्रार्थना भी मां गंगा से करते हुए सुनील सेठी ने कहा कि जिस समय पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में आतंकी घटना में जवानों का शहीद होना बहुत ही दुःखद है देश के गृहमंत्री को आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए आतंकी देशों को सबक सिखाना चाहिए लगातार सीमा पर हो रही घटनाओं से देश के नागरिकों में रोष है जिस प्रकार हमारे जवान शहीद हुए है वो बहुत ही दुःखद है ओर आगे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। कोरोना की जंग के साथ साथ आतंकियों के साथ भी एक बड़ी जंग लड़नी पड़ेगी। गंगा घाट पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल देने वालो में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा , रविन्द्र चौहान, राजेश शर्मा, अरुण शर्मा, गणेश शर्मा उपस्तिथ रहे जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मां गंगा में पुष्प अर्पित किए।
आतंकी हमले में शहीद जवानों को माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर दी सुनील सेठी ने साथियों सहित श्रद्धांजलि