संजय चोपड़ा ने उत्तराखण्ङ के सांसदों को टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों की समस्याओं से कराया अवगत
हरिद्वार। टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. से जुड़े प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष गिरीश भाटिया (बंटी) के संयोजन में सेफ पार्किंग प्रांगण में कोविड- 19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के साथ उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का विधिवत रूप से तीर्थ यात्रियों के लिए संचालन ना होने से उत्तराखंड के समस्त टैक्सी मैक्सी वाहन स्वामी व चालको को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना राहत पैकेज दिए जाने की मांग को दोहराया। संरक्षक संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में टैक्सी मैक्सी के वाहन स्वामी व चालको ने आपसी परिचर्चा के उपरांत भाजपा के पांचो सांसद जिसमे डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, हरिद्वार के सांसद), अजय भट्ट (लोकसभा सांसद नैनीताल), अजय टम्टा (लोकसभा सांसद अल्मोड़ा), तीरथ सिंह रावत (लोकसभा सांसद पौड़ी, गढ़वाल), श्रीमती मालाराज्य लक्ष्मी शाह (लोकसभा सांसद टिहरी गढ़वाल) सहित राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रदीप टम्टा, राज बब्बर को भी टैक्सी मैक्सी एसो. से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपना प्रतिवेदन डाक व ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया।इस अवसर पर टैक्सी मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के 50 दिन बीत जाने के उपरांत अभी तक भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के चारधाम यात्रा संचालित करने वाले टैक्सी मैक्सी मोटर व्यवसाय की न्यायसंगत मांगो पर विचार किया जाना नितांत आवश्यक है इसीलिए आज भाजपा के पांचों लोकसभा सांसद व तीनो राज्यसभा सांसदों को अपने प्रतिवेदन के माध्यम से राज्य के टैक्सी मैक्सी से जुड़े लगभग 4 से 5 लाख परिवारों की दैनिक जीविका के बारे में अवगत कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा इस आशा के साथ कि हमारे पांचो लोकसभा सांसद व तीनों राज्यसभा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में चारधाम यात्रा संचालित करने वाले तमाम टैक्सी मैक्सी के परिवारों की जीविका सामान्य रूप से संचालित होती रहे इसके लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कोरोना राहत पैकेज दिया जाना न्यायपूर्ण होगा।इस अवसर पर टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष गिरीश भाटिया (बंटी), उपाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष सरदार इक़बाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की उत्तराखंड में पर्यावरण, तीर्थाटन, पर्यटन, एडवेंचर सहित तीर्थ यात्री व सैलानियों से जुड़ी सभी समस्त व्यापारिक गतिविधियां एकदम चरमरा गई है ऐसे में केंद्र सरकार में हमारे लोकसभा के पांचों सांसद व राज्यसभा सांसदों की अहम भूमिका बन जाती है कि उत्तराखंड में एकमात्र चारधाम यात्रा के माध्यम से अपनी जीविका चलाने वाले उत्तराखंड वासी किस प्रकार से मोटर व्यवसाय जोकि संचालित नही हो पा रहा है आगे धर्म संकट के साथ अपने जीवन किस प्रकार से व्यापन करेंगे इसीलिए आठों सांसद अपनी अहम ज़िम्मेदारी की भूमिका निभाकर टैक्सी मैक्सी के वाहन स्वामियो का दो साल समस्त टैक्स, चालको को अनुदान राशि व पर्यटन व तीर्थाटन से जुड़ी सभी गतिविधियों के व्यापारियों की परेशानियों के दृष्टिगत केंद्र सरकार से कोरोना राहत पैकेज दिलाने के लिए संजीदगी के साथ वकालत करें ताकि उत्तराखंड के सभी चारधाम यात्रा संचालित करने वाले व्यापारी अपने परिवार के साथ अपनी जीविका को राहत पैकेज के माध्यम से संचालित कर सके।इस अवसर पर भाजपा के पांचो लोकसभा सांसदों व तीन राज्यसभा सांसदों को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हरीश भाटिया, भुवन गोस्वामी,सुरेंद्र जैन, अनूप मनोचा, निर्मल सिंह ,रंजीत सिंह नितिन गोयल ,गौरव भूपेंद्र अग्रवाल, उमेश सैनी, अवतार सिंह, पंकज भाटियाआदि शामिल रहे।