भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने हनुमान चालीसा पाठ कर की  कोरोना वायरस से मुक्ति से करने की की कामना

भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने हनुमान चालीसा पाठ कर की  कोरोना वायरस से मुक्ति से करने की की कामना


*हरिद्वार।अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए जहाँ केंद्र सरकार के निर्देशन में राज्य सरकारों द्वारा स्पेशल रेलगाड़ी, रोडवेज बसों द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके गांव, जिला, शहर, राज्य इत्यादि उनके घरों तक पहुँचाने की मोहिम चलाई जा रही है उसके बावजूद भी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सीमित संसाधन व उचित प्रबंधन ना होने के कारण पैदल यात्रा के माध्यम से अपने राज्यो की और पैदल यात्रायें कर रहे है। आज एक बार फिर 16 प्रवासी श्रमिक मजदूरों ने अलग- अलग सड़क हादसों में जान गवा चुके है जिसमे यूपी के मुज़फ्फरनगर में 6 मजदूर जिन्हें बस ने रौंद दिया, मध्य प्रदेश गुना में 8 मजदूर व बिहार समस्तीपुर में 2 मजदूर बाकी मजदूर घायल व गंभीर हो चले है श्रमिक मजदूरों को अपनी संवेदनाओ के साथ दुख प्रकट करते हुए श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में पुरानी सब्ज़ी मंडी स्थित प्रांगण में सामाजिक दूरी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस से छुटकारा व आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में श्रमिको की मृत्यु व कोरोना वायरस पर फेल रहे संक्रमण की मुक्ति की कामना महावीर बजरंग बली हनुमान जी से देश व विश्व में मानव जीवन सामान्य रूप से व्यतीत किये जाने की प्रार्थनायें की।


इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोविड-19 के बचाव के लिए श्रमिक मजदूर अपने घरों की और रुख कर रहे है लेकिन उनके उचित प्रबंधन ना होने के कारण सड़क हादसों व ट्रैन हादसों की वजह से उनको अपने प्राण गवाने पड़ रहे है इस प्रकार की हादसों व दुर्घटनाओं की पुण्य वृद्धि ना हो इसके लिए देश के सभी राज्य सरकारों को स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर सर्वदलीय सामाजिक संगठनों को साथ लेकर निगरानी कमेटियों ला गठन किया जाना चाहिए ताकि मजदूर भाइयों को एक राज्य से दूसरे राज्य व उनके घरों तक भोजन, नाश्ता, पानी, शौच इत्यादि मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक रूप से की जा सके।
उन्होंने यह भी कहा जो मजदूर श्रमिक की आये दिन दुर्घटनाओं में मारे जा रहे है उनके परिजनों को राज्य सरकारों द्वारा 30-30 लाख की सहायता व अनुदान राशि दिया जाना न्यायपूर्ण होगा।


अंतरराष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति व मानव जीवन सामान्य रूप से व्यतीत किये जाने की प्रार्थना व हनुमान चालीसा का पाठ करते श्रमिक कल्याण परिषद के जिला महामंत्री कुंवर सिंह मण्डवल, मुकेश कुमार कोठियाल, राधेश्याम रतूड़ी, राजीव गुप्ता, ओमप्रकाश गुंदियाल, हंसराज अरोड़ा, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया आदि शामिल रहे।