भीमगोडा कुंड के निकट दरकती पहाड़ियों के आगोश में भवन का निर्माण तेजी से जारी
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के रेलवे लाइन फुल के निकट भीमगोडा कुंड के सौंदर्य करण के फव्वारे के सामने शिवालिक की दरकती पहाड़ियों के आगोश में बहुमंजिला भवन का निर्माण बड़ी तेजी से बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। भीमगोडा कुंड इतिहास वर्णित है भीमगोडा कुंड की मान मर्यादा को ताक पर रखकर बिना एच डी ए के संज्ञान में किए उक्त भवन का निर्माण एक वैष्णव भोजनालय के ऊपर बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है।उक्त भवन निर्माण का किसी को पता ना चले तो बड़े-बड़े होल्डिंग की आड़ लेकर भवन का निर्माण किया जा रहा है। जबकि भीमगोडा क्षेत्र शिवालिक पहाड़ियों के धधकते पहाड़ों से डेंजर जोन में भी आती हैं पिछले कई वर्षों में पहाड़ियों के टूटकर कई भवनों पर गिरने से स्थानीय लोगों के भवनों को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन बड़े-बड़े होल्डिंग की आड़ में उक्त भवन को बड़ी तेजी से बनाया जा रहा है ।जब उक्त मामले की जानकारी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के जेई भट्ट जी से फोन पर जानकारी जुटाने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं मिल पाया लेकिन उक्त मामले को लेकर जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव सरदार हरवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीम को भेजकर मामले का संज्ञान लिया जाएगा ओर उचित कार्यवाही की जाएगी।