देवभूमि तीर्थभूमि के तीर्थ पुरोहितो से कर रही है खिलवाड मोदी सरकार
शराबखानों से पहले खुलने चाहिए थे देवालय :पूनम भगत
हरिद्वार।अतिथि देवो भव : नाम से प्रसिद्ध उत्तराखण्ड की पहचान तीर्थ स्थलो से की जाती है , ऐसे मे हमारे तीर्थ पुरोहित समाज की वारिष्ठ समाज सेविका पूनंम भगत ने सरकार पर अकुश लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की हिंदूवादी सरकार ने देवस्थानों को खोलने से पहले शराबखानों को खोलने का निर्णय लिया है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मिंदा पूर्ण निर्णय है शराबख़ाने खोलने से पहले सरकार को हरिद्वार में होने वाले पितृ कार्य व देव कार्यों के लिए हर की पौड़ी व प्रमुख घाटों व मंदिरों को खोलने का आदेश देना चाहिए था।पूनम भगत ने कहा कि हरिद्वार के सभी तीर्थ पुरोहित संतों व सभी कार्यकर्ता इस बात से बड़े आहत है कि सरकार ने शराब खानों को खोलने का निर्णय किया है राम नाम का जाप करने वाली मोदी सरकार मंदिरालयो से कमाई करने मे व्यस्थ हो गयी।काश अपने पडित, तीर्थ पुरोहित| पुजरियो वा कर्मकांडी ब्राहमणो वेदपाठी कथा वाचक के लिये सबसे पहले सोचना था सरकार को जो अब तक इन पर कुछ नही सोचा ग़या। , उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर अतिशीघ्र ध्यान दें और तत्काल प्रभाव से हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों में शारीरिक दूरी बनाते हुए देव कार्य व पित्रकार्य व अस्थिविर्सजन को कराने का आदेश दे तभी सरकार को धर्मरक्षक सरकार कहलाने का अधिकार होगा।