एक घण्टे में जरूरतमन्द के लिए राशन लेकर पहुंचे दीपक
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान विभिन्न समाजसेवी और समाजिक संस्थाए अपने अपने स्तर से बढ़ चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी तरह सर्व सेवा संगठन समिति के दीपक प्रजापति अनूठे सेवा भाव से जरूरतमन्द की मदद में जुटे हैं । मुखिया गली के निवासी दीपक प्रजापति को रावली महदूद के एक परिवार की जानकारी मिली कि वह परिवार रात को भूखा सोया है और उसके यहां खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। परिवार के मुखिया मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं पर लॉकडाउन के दौरान सब बंद है और घर में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है तब दीपक प्रजापति ने सर्व सेवा संगठन समिति की ओर से तुरंत उन्हें राशन देने रावली महदूद पहुंच गए। दीपक प्रजापति लॉकडाउन के पहले दिन से रोज़ पशुओं को अपनी ओर से चारा खिलाते हैं और भोजन वितरित भी करते हैं। दीपक प्रजापति के इस सेवा भाव को हम सलाम करते हैं ।