गौ गंगा गीता को समर्पित है स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का समूचा जीवन : सतपाल ब्रह्मचारी

*स्वामी ज्ञानानंद महाराज के जन्मोत्सव पर वितरित किया गया राशन


*गौ गंगा गीता को समर्पित है स्वामी ज्ञानानंद का समूचा जीवन : सतपाल ब्रह्मचारी



*हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात संस्था श्री कृष्ण कृपा धाम भीमगोड़ा के गुरुदेव स्वामी ज्ञानानंद महाराज  के जन्मोत्सव के अवसर पर सूक्ष्म हवन आश्रम में रहने वाले पुजारी आदि द्वारा किया गया । साथ ही इस अवसर पर करीब ढाई सौ राशन कीटों का वितरण भीमगोडा नई बस्ती दुर्गा नगर सुखी नदी आदि के जरूरतमंद परिवारों को किया गया । इस मौके पर भोजन प्रसाद का भी वितरण  किया गया । संयोजक सागर गुप्ता ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव पर हर वर्ष भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है किंतु इस वर्ष कोरोना वायरस से उपजे संकट की घड़ी में प्रभु श्री कृपा विहारी जी व गुरुदेव इस आपदा से लोगों को जल्द मुक्त करें ऐसी विश्व कल्याण की कामना हवन द्वारा की गई । साथ ही अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उन्हें भोजन प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर डी एच ओ  नरेन्द्र यादव ने राशन वितरण कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि संतों का गाना मानव कल्याण के लिए होता है स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का जीवन गो गंगा गीताा को समर्पित है।वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागराथ, संजय हांडा स्टेट बैंक के एजीएम  नरेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, सागर गुप्ता एवं अरुण नीरज पाल , सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्षआशीष जैन ने राशन वितरण में सहयोग किया