जल संस्थान नहीं करा पा रहा है मुहैया शुद्ध पेयजल:संजय चोपड़ा

जल संस्थान नहीं करा पा रहा है मुहैया शुद्ध पेयजल:संजय चोपड


हरिद्वार ।कोविड 19 की महामारी की जंग में जहाँ आम जनता शासन प्रशासन के निर्देशन में लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने के लिए आमद है। वहीं शुद्ध पेयजल की पूर्ति आम जनता को उपलब्ध कराने वाले जल संस्थान की लापरवाही की वजह से लगभग दो सप्ताह से विष्णुघाट, मोती बाजार, बड़ा बाजार, हनुमान घाट, अपर रोड, हरकीपौडी, कुशाघाट इत्यादि क्षेत्रो में शुद्ध पेयजल की पूर्ति ना होने के कारण स्थानीय नागरिकों ने जल संस्थान की लापरवाही व धींगामस्ती के दौरान मोर्चा खोला।इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपडा ने कहा राज्य सरकार के निर्देशन में कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने हाथ 10-10 मिनट बाद साबुन से धोएं लेकिन पेयजल की पूर्ति सुचारू रूप से संचालित ना होने के कारण धर्मनगरी के मुख्य स्थानों पर दो सप्ताह से पेयजल की पूर्ति नही हो पा रही है जिससे आसपास रहने वाले निवासियों को शुद्ध पानी ना मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा यदि लॉकडाउन ना होता तो इसी दौरान लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री हरकीपौडी के आसपास क्षेत्रो में निवास कर रहे होते जिन्हें पेयजल की पूर्ति की नितांत आवश्यकताए बनी रहती। चोपड़ा ने शासन प्रशासन से मांग की हरिद्वार में पेयजल पूर्ति के मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।