जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है सामाजिक संस्था अपने लोग

जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है सामाजिक संस्था अपने लोग


हरिद्वार। सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था *अपने लोग* द्वारा ब्रह्मपुरी, हर की पौड़ी, भीमगोडा और भूपतवाला आदि क्षेत्रों में जरूरत मन्द परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया।संस्थापक / अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा हमारा फ़र्ज़ है  सेवा, संकल्प, सहयोग  और जनसेवा एक मिशन, इस भावना के साथ हमने मानव सेवा का संकल्प लिया। क्योंकि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इस आपातकालीन व विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे भूखे एवं जरूरतमंदों की भूख मिटाना हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विगत काफी समय से हम जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य कर रहे थेसंस्था के सदस्य सुधीर शर्मा ने कहा की हमने  सामाजिक संस्था *अपने लोग* के द्वारा अति जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन (आटा चावल दाल चीनी नमक तेल चीनी चायपत्ती आदि) वितरित करने का कार्य किया।वरिष्ठ समाजसेवी पंडित सुमित तिवारी ने कहा की कहा कि हम जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर हैं जिसके माध्यम से आज हमने कच्चा राशन बांटा, उसी प्रकार आज हम जरूरतमंदों की भूख मिटाने का भी कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर सहयोग करने वालों में सुधीर शर्मा, बादल गोस्वामी, तरुण शर्मा, मनोज शर्मा, वासुदेव, मनोज ठाकुर आदि लोग शामिल थे।