जूम एप द्वारा उदयपुर बैठक की समीक्षा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा ने

जूम एप द्वारा उदयपुर बैठक की समीक्षा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा ने


दिल्ली।कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन बढ़ता ही जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से बाहर बैठक लेना सम्भव नही है। इसीलिए आज राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष (ह्यूमन राइट्स सैल) सुरभि धींग जी ने जूम एप का प्रयोग करके राष्ट्रीय  महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी की अध्यक्षता में मीटिंग का सफल आयोजन किया। मीटिंग की शुरुआत एडवोकेट नीता जैन जी के  प्रार्थना गायन से हुई। ततपश्चात नीतू जैन जी, सुरभि धींग जी, धारणा अवस्थी जी, प्रियंका जी,  कोमल चौधरी जी, कुसुम पण्ड्या जी , मीना तिवारी जी ने अपने अपने विचार रखे। सभी सदस्यों के विचार लेने के बाद अम्बिका शर्मा जी ने अपना  बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि लॉक डाउन के बाद ह्यूमन राइट्स सैल की टीम द्वारा पिछड़े व शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के कर्तव्यों व अधिकारों की जानकारी देते हुए स्कूलों में, कॉलेजों में, गाँव व शहरों में हर जगह महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 


राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि सुरभि धींग जी द्वारा ऐसी अनुशाषित बैठक का आयोजन बहुत ही सराहनीय है। बैठक की समाप्ति खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाकर हुई।