कांग्रेस नेत्री पूनम भगत ने स्पीक यूपी इंडिया कार्यक्रम में भाजपा सरकार को किया सवालों के घेरे में खड़ा


हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम भगत ने कांग्रेस के स्पीक यूपी इंडिया फेसबुक लाइव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड ही नहीं अपितु देश के मजदूर किसान महिला पुरुष व्यापारियों की पीड़ा को रखकर भाजपा सरकार को सवालों के घेरे में घेर लिया है अब देखना है कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेत्री पूनम भगत के सवालों का जवाब किस रूप में देते हैं पूनम भगत ने एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने आए मजदूरों की पीड़ा को रखते हुए कहा कि सरकार के मनमाने रवैया से मजदूरों को कई सौ किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे घर पहुंचना पड़ा लेकिन सरकार ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया सरकार का रवैया बहुत ही शर्मनाक है सरकार चाहती तो लाक डाउन के शुरुआत में ही मजदूरों का सरकारी गाइडलाइन देकर उनके घर तक पहुंचा सकती थी लेकिन जब सारा मामला हाथ से निकलता देखा तो सरकार बैकफुट पर आकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के ब्लॉक डाउन में राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है महिलाओं को सड़कों पर ही प्रसव पीड़ा को झेलना पड़ रहा है तो व्यापारियों को रोजी रोटी व भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है मजदूर किसान व्यापारी सभी वर्ग परेशान है लेकिन सरकार ने एक बहुत बड़ा सा सपना दिखाकर जनता को ठगने का काम किया है। कांग्रेस नेत्री पूनम भगत ने कहा कि सरकार को चाहिए था किसी दे मजदूरों के अकाउंट में पैसा डाल कर उनको कुछ रहा उनके स्थान पर पहुंचाई जाती तो हो सकता था कि वह उस स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जाते लेकिन जब 30 दिन तक उनको सरकार द्वारा पूछा नहीं गया तो उन्होंने अपने घर जाने की ठानी। जब मजदूर लोग पैदल जा रहे थे तो सरकार की आंखें तब भी नहीं खुली की बसें लगाकर उनके घरों तक पहुंचाया जा सके सरकार केवल राजनीति चाल चलती रही और अपने अंध भक्तों से ताली थाली बजवाती रही। अब देश में दिन-प्रतिदिन सरकार की भूल से कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी छुपाने की सरकार पूर्ण कोशिश कर रही है लेकिन महामारी तो ऐसी है उसके रोगी बाहर जरूर आएंगे यदि सरकार समय रहते सभी दलों को बुलाकर बात करती तो इस महामारी से देश को बचाया जा सकता था और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता था लेकिन मनमानी और ढुलमुल नीतियों के कारण आज देश महामारी और अर्थव्यवस्था को झेलने के लिए विवश है।