*"कोरोना से बचाव को लेकर हरिद्वार के छोटे छोटे बच्चे भी लोगो को कर रहे है जागरूक"*
"हरिद्वार।जहाँ समूचा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है तो वही भारत मे इसके बढ़ते आकड़ो ने भी देश की चिंता बढ़ा दी है इससे ये तो साफ है अगर समय रहते केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन जनता द्वारा सही ढंग से नही किया तो स्थिति बद से बत्तर हो सकती है तो ऐसे में धर्मनगरी हरिद्वार के छोटे छोटे बच्चे भी ऐसे लोगो से अपील कर रहे है जो इस महामारी के दौरान भी लापरवाही करने से बाज नही आ रहे है साथ ही हरिद्वार के छोटे छोटे बच्चे न केवल ऐसे लोगो को नसीहत दे रहे है बल्कि उन्हें बच्चों से भी सीख लेने की आवश्यकता हैं जो कि इस छोटी उम्र में भी लोगो के लिये जागरूकता अभियान चला रहे है ये छोटे छोटे बच्चे अपने अपने ढंग से लोगो से अपील कर रहे है की इस कोरोना महामारी को हराने के लिये क्या क्या उपाय करने है तभी इससे बचा जा सकता है
(बच्चो की अपील👇🏻)
*1- "सबसे पहले और सबसे जरूरी है कि आप जब भी बाहर जाते है तो मास्क का प्रयोग करे और अपने साथ एक सेनेटाइजर भी जरूर रखे, और अपने हाथ साबुन से बार बार धोये,और में कोरोना वॉरियर्स का भी धन्यवाद करना चाहती हूँ : { पावनी सिंगला }डी. पी.एस. रानीपुर,हरिद्वार}*
*2- "जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकले,अपने हाथों को साबुन से बार बार अच्छी तरह से धोते रहे, और फेस मास्क का उपयोग करे,हम जब तक अपने घरों में रहेंगे तभी इस बीमारी से सुरक्षित रहेंगे": { विआन शर्मा } डी.पी.एस.रानीपुर (स्कूल) हरिद्वार*
*3- "सबसे पहले में कोरोना योद्धाओ का धन्यवाद करती हूं जो इस कठिन समय मे भी अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की सेवा में दिन रात लगे है साथ ही मेरा कहना है हमे अपनी आंख, कान, नाक, को छूने से बचना चाहिये" : { मन्नत सिंगला } डी.पी.एस.रानीपुर (स्कूल) हरिद्वार*
*4-"सभी से अनुरोध है अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करे, कोरोना से बचने के लिये हाथ धोना बहुत जरूरी है इसी तरह मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है,हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है बिना मास्क पहने घरों से बाहर ना निकले,और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें"{ गेशु चौहान } अचीवर होम पब्लिक स्कूल, हरिद्वार*