लाक डाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगो को नसीहत देकर जागरूक कर रहे है छोटे बच्चे
*"वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच छोटे छोटे बच्चे ऐसे लोगो से अपील कर रहे है जो इस महामारी के दौरान बेवजह घूम कर लोकडाउन का उलंघन कर रहे है, हरिद्वार के छोटे छोटे बच्चे न केवल ऐसे लोगो को नसीहत दे रहे है "तो वही लापरवाह लोगो को बच्चों से भी सीख लेने की आवश्यकता हैं"*
*💫"आपका प्रिय समाचार पत्र हरि न्यूज़ हरिद्वार के बच्चो का संदेश जनता तक पहुंचा कर इस जागरूकता अभियान का समर्थन करता है"*जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक महामाारी कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन लगाकर देश की सम्मानित जनता को बचाने का काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देश के असामाजिक लोग लााक डाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैंजो देश के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते है ऐसे लोगो छोटे बच्चों ने नसीहत देकर समझाने की और जागरूक करने की कोशिश की है
*1- "लॉक डाउन का ठीक तरह से पालन करे और अपने घरों में रहे, बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से निकले, और हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करें": {नव्या अग्रवाल, हरिद्वार}*
*2- "जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकले,अपने हाथों को साबुन से बार बार अच्छी तरह से धोते रहे, और फेस मास्क का उपयोग करे,हम जब तक अपने घरों में रहेंगे तभी इस बीमारी से बचे रहेंगे": {वेरोनिका अरोरा, हरिद्वार}*
*3- "हर तरफ एक ही नाम कोरोना कोरोना "पर फिर भी कोरोना से डरो न डरो ना ,साफ सफाई का रखो ध्यान,घरों में रहो करो मौज मस्ती क्योंकि जान नही है हमारी सस्ती": {रायना, हरिद्वार}*
*4-"कोरोना से बचने के लिये हाथ धोना बहुत जरूरी है इसी तरह मास्क पहनना भी बहुत जरूरी है,हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है बिना मास्क पहने घरों से बाहर ना निकले": कुँवर {रणविजय, हरिद्वार}*