लगातार सर्व सेवा संगठन समिति जुटा है जरूरतमंद लोगों की सेवा में: पूरन पांडेय
हरिद्वार।सर्व सेवा संगठन समितिहरिद्वार द्वारा जरूरतमन्द परिवारों को चिह्नित कर राशन सामग्री व भोजन पहुंचाने का कार्य निरन्तर जारी है। सर्व सेवा संगठन समिति ने लॉकडाउन के दौरान करीब 200 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करा चुकी है। समिति की ओर से भूपतवाला की झुग्गी झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे लोगों के 10 परिवारों, खड़खड़ी- भीमगोडा, नई बस्ती के 30 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। समिति की ओर से पूरन पांडेय और दीपक उपाध्याय ने बताया कि कोई भूखा न रहे इस प्रयास और लक्ष्य के साथ समिति निरन्तर जरूतमन्द लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है। जरूरतमन्द लोगों की सूचना मिलने पर उनकी वास्तविक स्थिति की जांच कराने के बाद उन्हें राशन व भोजन समिति उपलब्ध करा रही है । निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों को राशन की आवश्यकता होने की सूचना मिलने पर समिति के सदस्य उनके घर रात में राशन चुपचाप देकर आने का कार्य कर रहे हैं, जिससे उनका स्वाभिमान बना रहे। इस प्रकार समिति द्वारा अभीतक करीब 200 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करा दी गई है और वर्तमान में 150 जरूरतमन्द लोगों की रोज़ की भोजन व्यवस्था भी समिति द्वारा की जा रही है। इस व्यवस्थानों में शिखा शर्मा, मानसी अरोड़ा, हिमानी शर्मा, गौरव अग्रवाल, पूरन पांडेय, दीपक उपाध्याय, योगेश्वर शर्मा, राहुल बंसल, देबाशीष मोहपात्रा, शोभित गुप्ता, राहुल बंसल, तनुज माहेश्वरी, अभिषेक गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, दीपक प्रजापति, इशांत उपाध्याय, सागर गुप्ता, आशीष जैन आदि सहयोग कर रहे हैं।