मदर्स डे पर ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए बच्चों में उत्साह
'हरिद्वार।माँ' जिसके लिए कहा गया है कि भगवान एक समय पर सब जगह मौजूद नहीं रह सकते थे, इसलिए उसने माँ का निर्माण किया । प्रेम की प्रतिमूर्ति माँ जिसे भगवान का रूप माना जाता है। उस माँ के लिए सभी कल मदर्स डे मनाने जा रहे हैं । इसी दौरान सर्व सेवा संगठन समिति हरिद्वार लॉकडाउन के दौरान इस मातृ दिवस पर सभी के लिए एक अनोखी पहल करने जा रही है। इस मौके पर समिति कलांगन यानी कला का ऑंगन नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है जिसमें पेंटिंग, निबन्ध और कविता लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगता पूर्णतः ऑनलाइन होगी व प्रतिभागी इसमें घर बैठे प्रतिभाग कर सकेंगे । कार्यक्रम के संयोजक स्पर्श लखेड़ा और पंजीकरण कर्ता वैभव अरोड़ा ने बताया कि करीब 200 लोगों ने इसमें प्रतिभाग किया है। जिसमें कोई भी आयु सीमा नहीं रखी गयी है । ताकि हर वर्ग अपनी कला को दिखा सके। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी और 10 मई को 10 बजे यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
कार्यक्रम सह संयोजक शोभित गुप्ता और यश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । अलग अलग आयुवर्ग के हिसाब से व्हाट्सएप्प ग्रुप बना दिये गए हैं। जिनमें बच्चों को सुबह विषय और अधिक जानकारी दी जाएगी।
बच्चे इस प्रतियोगिता के लिए खासे उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।