मदर्स डे पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में बच्चों ने पेंटिंग में भरे भावनाओं के रंग
हरिद्वार।तेरे बारे में हम क्या लिखे 'माँ', तूने तो खुद हमें लिखा है । कुछ इन्हीं भावनाओं के साथ सर्व सेवा संगठन समिति हरिद्वार द्वारा मदर्स डे पर आयोजित कलांगन 2020 प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑनलाइन पेंटिंग, कविता लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें केवल बच्चों ने ही नहीं बड़ों ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। करीब 200 से अधिक लोगों ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें माँ, कोरोना वरियर्स, भारत में लॉकडाउन, विषय पर पर पेंटिंग बनाई और भारतीय संस्कृति, शहीदों को नमन आदि विषयों पर निबंध लेखन किया और अपनी सुंदर कल्पना को कागज पर उकेरा गया ।
इस मौके पर वैभव अरोड़ा और यश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बच्चों में बेहद उत्साह था। समिति द्वारा एक प्रयास किया गया कि लॉकडाउन के दौरान जो तनाव व उदासी लोगोब और बच्चों के मन में थी उसे भूलकर वे कुछ पल अपनी कल्पना और अपनी प्रतिभा को उजागर करने में लगा सके । जिसमें सन्गठन सफल भी हुआ । मातृ दिवस वैसे भी एक भावात्मक दिन है जिसपर सभी बच्चे व बड़े अपनी माता को कुछ न कुछ विशेष तोहफा देने का प्रयास करना चाहते हैं और इस भीषण आपदा के समय यह एक मौका बना जिसमें बच्चों की प्रतिभा का विकास भी हुआ और उनकी ओर से अपनी माँ को प्रेम भर तोहफा भी ।
स्पर्श लखेड़ा और शोभित गुप्ता ने बताया कि करीब 200 से अधिक बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने घर बैठे अपनी प्रतिभा को समाज के सामने उजागर किया। प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही सबके सामने लाया जाएगा व समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर व विजेताओं को अन्य पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
प्रतियोगिता में आरोही त्रिवेदी, कुशल गुप्ता, पूजा अग्रवाल, कृपा अरोड़ा, आकर्ष, वैष्णवी दीक्षित, मनदीप सिंह, वन्या बंसल, अद्विक गुप्ता, एंजल गुप्ता, योगेश्वर प्रजापत, ईश्वनी मिश्रा, साक्षी, तृप्ति दत्ता, सौम्या जोशी , शिवांश राजपूत, पाखी धीमान, तेजस गुप्ता, नैतिक गुप्ता, सत्यम सिंह, रश्मि रावत, सागर दास, गौरी धीमान, भूमिका टंडन, खुशी डे, हेमंत अग्रवाल, जाहनवी शर्मा, परी धमीजा, रीतिका त्यागी, अश्का सिन्हा, अभय गोस्वामी, अक्षत त्रिवेदी, वैदेही नेगी, संजना बिष्ट, नीतिशा अग्रवाल, आशा मित्तल, आदित्य अरोड़ा, हिमांशु सिंह, अमन हुडा, तुषार अग्रवाल, दीपिका दास, नितू तिवारी, विशाल वर्मा, पंकज सिंघल, शिखा शर्मा, ज्योति वालिया, एकता अरोड़ा, प्रदीप कुमार, कन्हैया प्रजापति, खुशी डोगरा, हिमांशु डोगरा, अर्चना प्रजापति, दीपमाला, मधु, तनिष्का, पूनम अरोड़ा, प्रदीप कुमार, कपिल ऋषि, दिव्यांशी मित्तल, शुभ पाठक, निमिषा ममगाईं, देव सिंह, आदया तिवारी, भव्या शर्मा, पुनीत चौधरी, सिया सिंह, राजकुमार अग्रवाल, आदित्य राठौर, अंशिका यादव, मिथिला वर्मा, ऋषभ नेगी, सेहज जैन, हिमांशु डोगरा, आयुषी शर्मा, शशांक शिखोला, मनाली त्यागी, निशु, हार्दिक शर्मा, मीनाक्षी वर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।
वैभव अरोड़ा, शोभित गुप्ता, स्पर्श लखेड़ा और यश श्रीवास्तव ने पूरी व्यवस्था को संभाला ।