*महामारी के बीच सर्व सेवा संगठन समिति निभा रहा है राष्ट्र धर्म
* संगठन के सदस्यों ने रक्तदान कर बचाई दो महिलाओं की
जान
हरिद्वार। हरिद्वार की प्रख्यात संस्था सर्व सेवा संगठन समिति वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते महामारी के बीच राष्ट्रधर्म निभाने से पीछे नहीं हट रहा है। सर्व सेवा संगठन समिति के सदस्य एक बार फिर आपातकालीन स्थिति में रक्तदान करने के लिए आगे आए।दो महिलाओं को रक्त की अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर सर्व सेवा संगठन समिति की ओर से कौशिक मेडिकल स्टोर से सुनील शर्मा तथा समिति के सदस्य पंकज जोशी रक्तदान करने ब्लड बैंक हरिद्वार पहुंच गए और रक्तदान किया। सर्व सेवा संगठन समिति ने बताया कि इन दोनों में से एक महिला की स्थिति अत्यधिक खराब थी एक महिला ने मात्र 8 ग्राम खून शेष रह गया था। अन्य महिला के परिजन परसों से रक्त के लिए परेशान थे उन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा था ऐसी अवस्था में सूचना मिलने पर सुनील शर्मा ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया।सुनील शर्मा और पंकज जोशी,विपिन गोड ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते एक बड़ी आपदा लोगो पर आई है जिसमें हर किसी को बढ़-चढ़कर राष्ट्र व समाज में योगदान देकर अपने स्तर से समाज सेवा कार्य करना चाहिए। कोरो ना वायरस की वजह से लोग रक्तदान से पीछे हट रहे हैं जिसकी वजह से मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने अपील की की स्वैच्छिक रक्तदान करने लोग ब्लड बैंक आए ताकि मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके।विपिन गोड ने बताया कि हर 3 महीने में रक्तदान जरूर करना चाहिए जिससे हम किसी की जिंदगी बचा पाते हैं और स्वास्थ्य का भी लाभ ले सकते हैं। सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि जब तक संगठन के लोगों में दम है तब तक समाज व राष्ट्र सेवा से पीछे नहीं हटेंगे सर्व सेवा संगठन समिति की ओर से रक्तदान संबंधित कार्य दीपक प्रजापति देख रहे हैं वे लगातार युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं वैश्विक महामारी कोरो ना वायरस के चलते सर्व सेवा संगठन समिति देश के सभी नागरिकों से अपील करता है कि सभी लोग आगे बढ़ चड़कर लोगों की मदद कर सहायता करें।