महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव बादल गोस्वामी लगे हैं लगातार जनसेवा में


हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लाक डाउन के चलते तीर्थ नगरी में अधिकतर सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद करने का काम किया है।वही तीर्थ नगरी के उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बादल गोस्वामी ने निर्बल वर्ग के लोगों की दिक्कतों को महसूस कर उनको समाप्त करने का पुरजोर काम किया है बादल गोस्वामी राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा में जुटे हुए हैं उन्होंने लगातार गरीब निर्धन असहाय लोगों के लिए जहां भोजन का भंडार चलाया तो वहीं वे बीच-बीच में कभी चाय नाश्ता तो कभी खीर हलवा का प्रसाद निर्बल वर्ग के लोगों में बांट कर बड़े प्रसन्न होते हैं बादल गोस्वामी का कहना है कि कोरोना वायरस के लाक डाउन में जनसेवा करके प्रसन्नता  प्राप्त होती है क्योंकि यह सब मेरे देश के लोग हैं हमें संकट के समय में जाति धर्म राजनीति से ऊपर उठकर केवल मानव कल्याण की बात करनी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा  कहा कि हमें जाति धर्म राजनीति को दरकिनार करके केवल लोगों की सेवा करनी चाहिए क्योंकि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है