मजदूर दिवस लाक डाउन के चलते मजदूर व कामगार वर्ग है बड़े कष्ट में: डॉ सुनील बत्रा

लाक डाउन के चलते मजदूर व कामगार वर्ग है बड़े कष्ट में: डॉ सुनील बत्रा



हरिद्वार।मजदूर दिवस  के अवसर पर डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य एसएमजेएन पीजी कॉलेज ने कहा कि इस वर्ष #कोरोनावायरस_आपदा के चलते   मजदूर एवं कामगार वर्ग के लिए यह वर्ष बहुत ही कष्टदायक सिद्ध हो रहा  है।  #कोरोनावायरस के चलते हैं संपूर्ण विश्व मे  लॉकडाउन है तथा लाखों मजदूरों एवं कामगारों की नौकरियां पर संकट के बादल है ।देश में  कई राज्यों के मजदूर एवं कामगार अपने -अपने घरों में लौटने के लिए परेशान हैं, खाने तक के लिए अन्न का दाना नहीं हैं। ऐसी परिस्थिति में शीघ्र अति शीघ्र इस महामारी पर नियंत्रण किया जाना आवश्यक है ,तथा इस संकट के समय मजदूरों ,कामगारों को नौकरी से हटाया जाना एक मानवीय कुकृत्य होगा । डॉ बत्रा ने कहा कि यही कामगार एवं मजदूर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए पूर्व में कार्य करके उन्हें लाभ कमाने में अपना श्रम एवं पसीना देते आए हैं ।अतः संकट की इस घड़ी में निगमीय  प्रबंधन को कामगारों एवं मजदूरों के हितों का भी ध्यान सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर रखना चाहिए।