नांगल सोती में जलकर राख हुई दो महंगी कार व दो स्कूटर

नांगल सोती में जलकर राख हुई दो महंगी कार व दो स्कूटर


नांगल सोती। बिजनौर जनपद के थाना नांगल सोती में साम के समय अचानक गेराज में खड़ी दो कार व दो स्कूटर जलकर राख हो गए है मौके पर पहुंची फायर गाड़ी ने बड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।सूत्रों के अनुसार थाना नांगल सोती निवासी अशोक वर्मा की गाड़ी का गेराज उनके निवास से लगभग सौ कदम की दूरी पर है।बन्द गेराज में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने की सूचना केतुरन्त अशोक वर्मा को दी गई ।पास ही में रहने वाले  सामाजिक कार्यकर्ता हेमेंद्र चोधरी ने तुरन्त पुलिस व अग्नि शमन विभाग को गेराज में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंच कर अग्नि शमन विभाग ने जलती गाड़ियों में लगी आग पर काबू पाया लेकिन गाड़ियों को नहीं बचा सके ।सूत्रों के अनुसार गेराज में दो गाड़ी व दो स्कूटर जलकर राख हो गए हैं।बन्द गेराज ने खड़ी गाड़ियों में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।