फिल्म जगत के शान थे ऋषि कपूर : चोपड़ा
हरिद्वार।फिल्म जगत की मशहूर शक्शीयत सुपरस्टार ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख के साथ उनके परिवार को अपनी संवेदनाये प्रकट करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने स्वर्गीय ऋषि कपूर की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ श्री ऋषि कपूर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा फ़िल्म दुनिया मे पहले इरफान खान और अब ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से भारतीय फिल्मी दुनिया दो सुपरस्टार खोये है जिनकी कला का प्रदर्शन हमेशा उनकी याद कराता रहेगा। संजय चोपड़ा ने कहा ऋषि कपूर व कपूर परिवार का माँ गंगा से विशेष लगाव रहा है 85 के दशक में "राम तेरी गंगा मैली" उससे पूर्व "सत्यम शिवम सुंदरम", "जिस देश मे गंगा बहती है" जैसी अनेक फिल्मे आर.के. बैनर द्वारा फिल्मांकन की गयी है और देश दुनिया व सामाजिक क्षेत्रो में नई दिशाओ के साथ हमेशा नए कलाकारों को अवसर देकर उनकी प्रतिभाओ को प्रकाशित किया है ऐसे में ऋषि कपूर के आकस्मिक निधन से फ़िल्म जगत के साथ साथ देशवासियों को काफी दुख पहुँचा है।