राष्ट्रीय महिला जागृति मंच फरीदाबाद जिला मंत्री उषा रानी ने बांटा कच्चा राशन
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की फरीदाबाद जिला मंत्री उषा रानी जी ने अपने दोनों बच्चों पंजाबी पॉप सिंगर मास्टर सागर और कुमार गौरव की मदद से आज एक गरीब मुस्लिम महिला को कच्चा राशन दिया। लंबे समय से चले आ रहे लॉक डाउन की वजह से लोगो के घरों में खाने को भोजन नही मिल पा रहा है। रोजगार बन्द होने से मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती जा रही है। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी के पास आये दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों के राशन के लिए फोन आते रहते है । संगठन की टीम इस कार्य मे दिन रात सहयोग में लगी हुई है। आज ग्रेटर फरीदाबाद के हनुमान नगर में एक जरूरतमंद मुस्लिम महिला की मदद करके उषा रानी व उसके दोनों बच्चे बहुत सुकून महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने रोज़े के वक्त किसी भूखे परिवार की भोजन में मदद की।
संगठन की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा जी ने उषा रानी और उसके दोनों बेटों को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया