सावक मंच की युवा टीम ने कौशिक के नेतृत्व में बाटी राशन किट

सावक मंच की युवा टीम ने कौशिक के नेतृत्व में बाटी राशन किट


हरिद्वार।भाजपा नेता एवं सावक मंच के संयोजक चंद्रमोहन कौशिक  के नेतृत्व में वैश्विक महामारी के संकट काल मैं जरूरतमंद मध्यमवर्गीय परिवारों में भोलेनाथ के प्रसाद स्वरूप राशन पहुंचाने का क्रम निरंतर जारी है !भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने बताया कि सावक मंच के युवाओं की टीम प्रत्येक दिन नई उमंग नए उत्साह व जोश के साथ जनसेवा के अपने कर्तव्य पथ पर जुट जाती है आज 155  राशन किट जरूरतमंद  परिवारों को वितरित की गई  !जिनमें कुछ प्रातः अपर रोड स्थित अपने घर पर अन्य पालिकामार्केट ,ब्रह्मपुरी ,झलकारी बस्ती, श्रवण नाथ नगर ,घोड़ा अस्पताल, कनखल बैरागी कैंप, लाटो वाली, टीबड़ी ,के चिन्हित परिवारों एवं फोन द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जरूरतमंद मध्यमवर्गीय परिवारों में राशन किट प्रदान की गई! घर-घर तक सेवा  पहुंचाने में सावक मंच के जिला अध्यक्ष कीर्ति कांत त्रिपाठी, पुरुषोत्तम शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष शिवम कौशिक, बादल वशिष्ठ, अनुज मित्तल ,जितेंद्र यादव ,भजन सिंह, आयुष शर्मा ,पीयूष कौशिक, अकाश वशिष्ठ ,अशोक चौहान, गुलाब सिंह थपलियाल, प्रताप कन्याल ,विनोद शर्मा ,आदि का  विशेष योगदान रहा!