संस्कृत के छात्रों की समस्या को मद्दे नजर रखते हुए सभी विद्यालयों का परीक्षा शुल्क माफ हो :दुर्गेशपुरी

संस्कृत के छात्रों की समस्या को मद्दे नजर रखते हुए सभी विद्यालयों का परीक्षा शुल्क माफ हो :दुर्गेशपुरी


हरिद्वार।उत्तरखंड संस्कृत विश्वविद्यालय  के द्वारा सेमेस्टर परीक्षा शुल्क की तिथि जारी करने के सम्बन्ध में संस्कृत के छात्रों ने सोशल डिस्टेंस दूरी को मध्य नजर रखते हुए  बैठक की  जिसमे छात्रों ने  परीक्षा शुल्क माफ करने की बात कही बैठक की अध्यक्षता करते हुए केशवानंद  ने कहा कि देश में कोरोना जैसी महामारी फैली होने के कारण जहां सरकार ने सभी विद्यालयों के शुल्क माफ करने की बात कही है वहीं उत्तराखंड संस्कृत विशवविद्यालय ने रोल लिस्ट व परीक्षा शुल्क जमा करने की  तिथि जारी कर दी है स्वामी दुर्गेशपुरी ने कहा कि संस्कृत के छात्रों की समस्या को नजर में रखते हुए उत्तराखंड के सभी विद्यालयों का परीक्षा शुल्क माफ करना चाहिए संदीप मिश्र का कहना है कि संस्कृत  छात्रों के  सामने इस समय भारी परिस्थिति है दूर दरार से आए हुए छात्र जो किराया का कमरा लेकर रह रहे है  व कुछ लोग आश्रमों में रहते है आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कुछ छात्र अपने अपने घर को निकल गए है  वहीं छात्र गणेश का कहना है कि कुछ छात्र हमारे उत्तर प्रदेश बिहार पंजाब राजस्थान के है वो जो अपने अपने घर पर है उनका आना भी अभी संभव नहीं है ।
छात्र सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि इस विषय को लेकर हम जल्द ही कुलपति महोदय जी से व महाविद्याल के प्राचार्य जी से बात करेंगे तथा इस विषय पर कल शहरी विकास मंत्री जी से मुलाकात कर बात भी करंगे , बैठेक में  शुभम , अखिलेशमुनी , गौरव , संदीप  उपस्थित रहे ।