*सरकार को किसानों की तरफ देना चाहिए विशेष ध्यान
करुणेश त्रिवेदी
आज संकट घडी में अगर सरकार के साथ कोई खड़ा है। तो वो अन्नदाता खड़ा है। लेकिन दुख इस बात का है केंद्र सरकार हो या राज्यों की सरकारे इसको मानने को तैयार नही जबकि सच्चाई ये है। आज किसानों की मेहनत की उगाई गई फसलों से ही देश के भण्डार घर भरे हुए हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ध्यान किसानों की ओर ना होकर बड़े बिजनेस मैनों की तरफ है कर्जमाफी की जरूरत किसानों की थी ।दुख की बात रिजर्व बैंक पर धारा सात को इस्तेमाल कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 68000 हजार करोड़ रुपये का अपने चहेते भगोड़ों बिजनेस मैनों को बूस्टर डोज देने का काम क्या ओर बेचारा भोला किसान आज भी अपनी फसलों को ओने पौने दाम पर बेच रहा है। सब व्यपारियो ने कोरोना संकट की घड़ी में अपने सामान के रेट बढ़ा दिया ।लेकिन अकेला किसान है जिसने अपनी फसलों के दाम नहीं बढ़ाया। बल्कि लॉक डाउन में सरकार के आदेश का पालन करते हुए भी अपनी मेहनत की फसले साग सब्जी ,दूध, आनाज आदि चीजों को चार से पांच गुना कम दाम पर गाँवो में ही बेचने को मजबूर हैं। ऊपर से बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ हमारी सरकार से मांग है। वो किसानों को सम्पूर्ण कर्जमाफी के साथ साथ अभी तक सरकार ने गन्ना का भुगतान भी किसानों को नहीं दिया है। जबकि इस संकट की घड़ी में किसानों को खाद बीज और गन्ने के भुगतान सहित अन्य सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जाए ।जिससे हमारे देश को चलाने वाले किसानों का भी लाभ हो सके। और यह कि देखने को मिलता है ।कि किसान दिन मे कडी धूप हो बरसात हो सभी मौसमों में अपने खेतों में डट कर काम करता है ।और अपनी फसल को उगाता है। फिर भी उसको फसल की अच्छी कीमत नहीं मिल पाती है। जिससे किसान काफी हद तक परेशान है। इस परेशानी के साथ-साथ किसानों की तरफ भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। कि खेती करने के सामान में छूट देनी चाहिए। और उनको आवश्यक तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए गांव में प्रशासन व शासन के द्वारा जैसे फसलों के बीज, खाद आदि सामग्री जो खेती करने के काम आते हैं ।उनको उनके गांव गांव में कैंप लगाकर किसानों को मुहैया कराए जाए ।जिससे किसानों की आर्थिक तंगी की वजह से जूझ रहा था । कि अचानक बेमौसम बारिश की वजह से काफी फसलो को नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की इस समय दुखः की घडी है । सरकार को तो चाहिए किसान हमारे अन्नदाता है उन्ही के द्वारा उगाई गयी फसलो से ही पूरे देश मे अन्न जाता है । इसीलिए सरकार को किसानो के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए ।