शर्तो के साथ हरिद्वार को ग्रीन जोन घोषित करे मुख्यमंत्री:संजय चोपडा 

शर्तो के साथ हरिद्वार को ग्रीन जोन घोषित करे मुख्यमंत्री:संजय चोपडा


हरिद्वार।अंतरराष्ट्रीय महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र के सभी क्षेत्र वासी सरकार के निर्देशन में लॉकडाउन का पालन नियम अनुसार कर रहे है लेकिन उत्तराखंड के अन्य जिलों से बेहतर व्यवस्था के चलते कोरोना मरीज़ों की संख्या हरिद्वार में 7, देहरादून में 44, नैनिताल में 15, उद्दमसिंह नगर में 20, अल्मोड़ा में 2, पौड़ी में 2, उत्तरकाशी में 1 कोरोना पॉजिटिव के चलते ग्रीन जोन क्षेत्रो में शर्तो के साथ पाबंदिया हटा ली गयी है लेकिन हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र जिसमे सप्तऋषि, भीमगोडा, मध्य हरिद्वार, कनखल, मायापुर सहित कुछ क्षेत्र ज्वालापुर के यदि देखे जाए तो अब तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है इस विषय के दृष्टिगत पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्रो को शर्तो के साथ ग्रीन जोन घोषित किया जाए ताकि तीर्थ नगरी पंचपुरी के छोटे व मध्य व्यापारी ग्रीन जोन की शर्तों के साथ अपना कारोबार संचालित कर सके।इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना वायरस की महामारी के चलते 55 दिन की लॉकडाउन की अवधि के दौरान हरिद्वार पंचपुरी क्षेत्र में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया है इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार को न्यायसंगत रूप से प्राथमिकता के आधार पर धर्मनगरी हरिद्वार क्षेत्र को रेड जोन से हटाकर ग्रीन जोन घोषित किया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा पंचपुरी हरिद्वार क्षेत्र तीर्थ नगरी हरिद्वार को एक भव्य रूप प्रदान करता है माँ गंगा, दक्षेश्वर महादेव, मनसा देवी, चंडी देवी इत्यादि धर्मपीठ स्थल होने के कारण धर्मनगरी हरिद्वार का एक अपना स्वरूप स्थापित है। उन्होंने यह भी कहा हरिद्वार जिला गुरुकुल नारसिंह से सप्तऋषि तक समाहित है जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव है उनको रेड जोन में रखा जाए और जहाँ पर कोरोना पॉजिटिव की मात्रा ही नही है उन सब क्षेत्रो को निपुण, प्रतिष्ठित सलाहकारो की सलाह से उचित प्रबंधन व शर्तों के साथ रेड जोन व ग्रीन जोन में विभाजित किया जाना सरकार की और से उचित कदम उठाया जाना चाहिए।