श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के कोरोना योद्धाओं को जिलाधिकारी ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

*श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान ने किये वैश्विक महामारी के दौरान सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य: सी रविशंकर


कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर किया संस्थान ने सम्मानित


हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते भीमगोड़ा खड़खड़ी भूपतवाला के क्षेत्र में निर्बल असहाय जरूरतमंद लोगों को श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान ने की रसोई द्वारा पिछले 56 दिनों से निरंतर भोजन परोसा जा रहा था संस्थान द्वारा हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आज समापन किया गया समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर, जिला आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल चंदोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ,पत्रकार प्रमोद गिरि को संस्थान की ओर से हर की पैड़ी का प्रतीकात्मक फोटो फ्रेम चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हरिद्वार शहर में काफी संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा में मदद की है उसी में से श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को देश के आपातकाल में एकजुटता दिखाकर कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ खड़ा रहना चाहिए यदि देश सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं हमें जागरूक होकर समाज में जागरूकता लाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा अब जागरूक होकर कोरोना वायरस की चुनौती को हराना है जिसमें हमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखकर अपने नित्य प्रतिदिन के कार्य करने हैं तथा लोगों को जागरूक करना है कि हमें जरूरी काम से घरों से बाहर आना है तो मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करना है। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री डॉ संजय संजय पालीवाल ने कहा कि हमें जाति धर्म राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने चाहिए तभी हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ अशोक गिरि व भोजन व्यवस्था के प्रभारी बलराम गिरि कड़क व उनकी टीम का सराहनीय कार्य है कि उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाने का महत्वपूर्ण काम किया है देश की इस आपदा में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना भी देश सेवा ही है। इस मौके पर श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के कोरोना योद्धाओं में बलराम गिरी कड़क ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप समाजसेवी बादल गोस्वामी एडवोकेट कुणाल गिरी युवा नेता शिवम गिरी राजीव रौथान नारू चौहान मनोज गिरी शिवम गिरी पंडित पवन शर्मा एडवोकेट मनोज शर्मा नीरज गिरी पंकज गिरी राजीव शर्मा दीपक गिरी मयंक शर्मा तरुण सिंधी सोनू प्रभारी कौशल काका गोविंद गिरी प्रवेश गिरी संतोष पांडे को जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप युवा शहर अध्यक्ष गौरव मेहता जिला सचिव गुलशन भसीन जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा मुनेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।