स्टे होम स्टे सैफ जागरूकता के मास्क बना रही है राष्ट्रीय महिला जागृति मंच

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच (बिजनोर उत्तर प्रदेश) द्वारा बनाये जा रहे हैं जागरूकता भरे मास्क
 
बिजनौर। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की चेयरपर्सन अम्बिका शर्मा ने उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की अध्यक्ष वन्दना चौधरी द्वारा बनाए जा रहे जागरूकता भरे मास्क की तारीफ करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान जनपद बिजनौर की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की टीम ने बड़ी मेहनत व लगन से जागरूकता भरे मास्को को तैयार कर समाज में वितरण करने के लिए जो बीड़ा उठाया है उसके लिए बिजनौर की टीम का यह कदम सराहनीय है। अंबिका शर्मा ने बताया कि मास्क वितरण राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की उत्तरप्रदेश से बिजनोर जिला अध्यक्ष वन्दना चौधरी लगातार कोविड 19 लॉक डाउन में घर मे ही कॉटन मास्क  बनाकर सफाई कर्मियो में बाँट रही है। लेकिन इस बार वन्दना चौधरी ने  कॉटन मास्क में "स्टे होम स्टे सेफ"  प्रिंट करके उनमें जागरूकता भर दी है। इससे लोग घर में रह कर, मास्क पहन कर खुद को सेफ महसूस कर सकते है।