हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार में आधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण यथाशीघ्र होना चाहिए क्योंकि आज तक उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल का निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है । सपा के युवा नेता महंत शुभम गिरि ने अपील करते हुए कहा कि उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल निर्माण के लिए कई बार धरने किए गए और जब उत्तराखंड में मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार थी तब इसकी घोषणा की गई कि पवन धाम के सामने वाली नगर निगम की जमीन पर अस्पताल बनेगा।लेकिन अभी तक इस विषय में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।उन्होंने ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भी आश्वासन दिया था कि उत्तरी हरिद्वार में यथाशीघ्र हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा लेकिन अभी तक अस्पताल निर्माण नहीं हुआ है दुख का विषय है। 2021 में विश्व का सबसे बड़ा उत्सव महाकुंभ का पर्व हरिद्वार में लगने जा रहा है और उत्तरी हरिद्वार आश्रम व मठों ,मन्दिर और तमाम धर्मशाला से भरा रहता है इसीलिए वहां पर आज तक कोई भी अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया है ।महंत शुभम गिरि ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को इस विषय में यथाशीघ्र सोचना चाहिए और आधुनिक सुविधा युक्त उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल का निर्माण करना चाहिए। उत्तरी हरिद्वार के व्यक्तियों को आधुनिक सुविधा से युक्त अस्पताल की सुविधा प्राप्त होगी तो लोगो को जौलीग्रांट या ऋषिकेश एम्स में जाना नहीं पड़ेगा। उत्तरी हरिद्वार में कोई भी अस्पताल नहीं होने के कारण लोगो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए उत्तराखंड सरकार को अस्पताल का निर्माण यथाशीघ्र करना चाहिए।शुभम गिरि ने कहा कि युवाओं के लिए उत्तरी हरिद्वार में एक डिग्री कॉलेज बनने से विद्यार्थी को ऋषिकेश व रानीपुर मोड़ एवं अनेक संस्थाओं में दूर पढ़ने हैं नहीं जाना पड़ेगा जिससे छात्रों का पैसा व समय भी बचेगा।
सुविधायुक्त अस्पताल का शीघ्र निर्माण हो उत्तरी हरिद्वार में:महंत शुभम गिरि
सुविधायुक्त अस्पताल का शीघ्र निर्माण हो उत्तरी हरिद्वार में:महंत शुभम गिरि